गाजीपुर, 11 जून 2020
कोविड – 19 संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। एक ओर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। वृहस्पतिवार को जनपद गाजीपुर के लिए एक राहत भरी खबर आई है। जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित एल वन हॉस्पिटल से कुल 36 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर के लिए रवाना किए गए। इस दौरान इनके चेहरों पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिली। इसके साथ ही एक मरीज जौनपुर से स्वस्थ होकर जनपद के लिए रवाना हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य, एसडीएम राजेश गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ आशीष राय के साथ ही अस्पताल के कर्मचारी ने स्वस्थ हुये मरीजों पर पुष्प वर्षा कर विदा किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य ने बताया कि आज कुल 36 कोरोना के मरीजों जिनका L1 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, को स्वस्थ कर घर भेजा गया। इलाज के पश्चात इन सभी मरीजों जांच की गयी तो जांच में सभी मरीज निगेटिव पाए गए। स्वस्थ हुये सभी मरीजों को सख्त हिदायत दी गयी है कि अगले 7 दिन तक उन्हें होम कोरेंटाईन रहना है। सीएमओ ने बताया कि इससे पूर्व L1 हॉस्पिटल से 14 मरीजों को स्वस्थ कर घरों में भेजा गया है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक और एल1 हॉस्पिटल को प्रभारी डॉ आशीष राय ने बताया कि इन सभी मरीजों को शासन के द्वारा मिले गाइडलाइन के अनुसार भोजन और नाश्ता के साथ इन्हें समय-समय पर दवा भी दी जाती रही है ।जिसके चलते आज वह सभी लोग नेगेटिव हुए हैं ।उन्होंने बताया कि कासिमाबाद तहसील के सुरवत पाली गांव के 16 लोग के साथ ही जखनियां तहसील, करंडा ब्लॉक के मरीज शामिल रहे । साथ ही एक मरीज कैमूर बिहार का रहने वाला है जिन्हें एंबुलेंस के द्वारा उनके गांव तक छोड़ा जाएगा। जबकि बिहार के मरीज को गाजीपुर की बॉर्डर तक थोड़ा जाएगा।
बताते चलें कि जनपद में अब तक 4,382 लोगों की सैंपली की गई है जिसमें से 166 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 3116 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 679 की रिपोर्ट प्रतीक्षा में है। जबकि एक मरीज चंदौली जनपद का रहने वाला था जिसे चंदौली में शिफ्ट कर दिया गया है । जनपद में अब तक 124 मरीजों को स्वस्थ किया जा चुका है और 42 मरीज एक्टिव हैं।
स्वस्थ होने वालों में धर्मेंद्र साहनी कासिमाबाद ब्लॉक, धर्मेंद्र जमानिया ब्लॉक, सिकंदर कासिमाबाद, शंकर साहनी कासिमाबाद, अनु कासिमाबाद, विनोद साहनी कासिमाबाद, छोटू कासिमाबाद, राधिका कासिमाबाद, मोहन साहनी कासिमाबाद, शशि कला यादव सैदपुर, आशीष विश्वकर्मा मोहम्मदाबाद, महेंद्र राम जखनिया, विनोद कुमार देवकली, गुड्डू बिरनो, उमाशंकर देवकली, राजू कासिमाबाद, संजय कुमार करंडा, राजकुमार कासिमाबाद, जितेंद्र पासवान गाजीपुर, महेंद्र यादव सैदपुर, अंकुर मोहम्दाबाद, मिठाई लाल गौतम करंडा, जनार्दन कासिमाबाद, दीपेश यादव सैदपुर, दीपेश यादव सैदपुर, दर्शन गुप्ता जखनिया आदि रहे।