गाज़ीपुर न्यूज़

मुहम्मदाबाद: जल्दी ही ट्रामा सेंटर गंभीर दुर्घटना में घायल लोगों का हो सकता है मददगार साबित

मुहम्मदाबाद:उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जिले की टेक्निकल टीम ने मंगलवार को दोपहर में तहसील मुख्यालय स्थित नवनिर्मित भवन का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने भवन के अंदर निर्मित शल्य कक्ष, चिकित्सकों के चेंजिंग रूम, वार्ड, शौचालय, पेयजल, प्रकाश आदि की व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान कमरों में लगाए गये दरवाजों, पेयजल की टोटी आदि की मजबूती का भी आंकलन किया गया। वहीं बाहरी चहारदीवारी की ऊंचाई को देखा। केंद्र में आने वाले दो मुख्य गेट पर बोर्ड लगाने का निर्देश उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने कार्य करा रहे लोगों को दी। मुख्य गेट से भवन तक आने वाले रास्ते के पानी का सही से निकासी न होने पर वहां जलजमाव की स्थिति दिखी। मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था से जुड़े लोगों ने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए एक एक हजार लीटर की चार टैंक छत पर लगाया गया है। उपजिलाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि भवन हैंड ओवर के पूर्व टेक्निकल जांच के लिए जिलाधिकारी की ओर से टीम गठित हुई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद भवन विभाग को हैंड ओवर करने का कार्य होगा। निरीक्षण में तहसीलदार शिवधर चौरसिया, लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता यूएन उपाध्याय, मास्टर प्लान गाजीपुर के अवर अभियंता एके ओझा, एसडीओ विद्युत शत्रुध्न यादव, अवर अभियंता रवि चौरसिया आदि मौजूद रहे।