30 जनवरी को भारत के केरल राज्य में पहला कोरोना वायरस मरीज का पता लग जाने के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरा कर भाजपा की सरकार बनाना और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप नमस्ते का कार्यक्रम करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता थीl भारत की करीब जनता जाए भाड़ में lअगर ऐसा नहीं तो ट्रंप के रास्ते में मौजूद गरीबों की बस्ती को चहारदीवारी से अहमदाबाद में क्यों घेरा गया? उपरोक्त बातें पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी ने अपनी विशेष भेंटवार्ता में बताइए हैl
उन्होंने साफ लफ्जो मे कहा कि जिस समय कोरोना वायरस भारत में सपोला था lउस समय पूरे भारत में लॉकडाउन लगाकर गोदी मीडिया के माध्यम से लोगों में इतनी खौफ पैदा कर दी गईl लोग अपने शहरों से पैदल अपने गांव के लिए निकल पड़े और जब पूरे भारत में कोरोनावायरस अजगर बंद कर टप टप निगल रहा हैl अनलॉकडाउन कर के छूट प्रदान की गई हैl हद तो यह है तमाम धार्मिक स्थानों को खोलने की मंजूरी दे दी गई lलेकिन जिससे राष्ट्र का निर्माण होगा स्कूल कॉलेज बंद रखे जाएंगेl यह सवाल कोई पूछने वाला नहीं l
उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए कोई भी धार्मिक स्थान को खोलने की जरूरत नहीं हैl मैं दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम मौलाना बुखारी के साथ-साथ कई मशहूर मस्जिदों के इमाम का फैसला स्वागत के लायक हैl जब भारत के मुसलमानों ने रमजान जैसे मुकद्दस महीने में पांचों वक्त की नमाज घर पर पड़ी हैl ईद की नमाज घर पर पड़ी हैl तो हमें मस्जिद की छूट देकर लॉक डाउन की तरह जो जहां है रुक जाए और बाद में कहा जाए यह छुपा हुआ हैl
उन्होंने यह भी कहा कि गरीब मस्जिद और मंदिर खूब जाते हैंl केंद्र और राज्य सरकार इस वायरस को रोकने में नाकाम होने की पहली वजह यह है उनके पास तैयारी बिल्कुल नहीं है डॉक्टर नर्स तक नहीं है दिल्ली जैसे शहरों के डॉक्टरों की तनख्वाह तीन 3 महीने से नहीं दिया गया हैl गरीबों को खुद अपनी सुरक्षा करनी पड़ेगीl नहीं तो गरीबों के सर कोरोना वायरस का ठीकरा फोड़ दिया जाएगा l
उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र और राज्य सरकार में तालमेल बिल्कुल नहीं हैl राज्यसभा का चुनाव 19 जून को कराना जरूरी समझा हैl जनता की हिफाजत करना नहींl इस महामारी में केंद्र सरकार बिहार और बंगाल चुनाव प्रचार के लिए जो ₹144 करोड़ रुपए के एलईडी लगाए जा रहे हैंl अगर उस पैसे को ही भारतीय जनता पार्टी गरीबों में बांट देती तो इनका ही भला होताl