गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक के करीमुद्दीनपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय की माता मालती राय का बुधवार को दोपहर बाद निधन हो गया।एक सप्ताह पूर्व अचानक ब्रेन हैमरेज के कारण मालती राय को मऊ जनपद के प्रकाश हास्पिटल में एडमिट कराया गया था।चिकित्सकों के कहने पर बुधवार को दोपहर बाद उन्हे वेंटिलेटर से हटाने के बाद एम्बुलेंस से करीमुद्दीनपुर लाया गया।संभवतः शरीर और सांसो के बीच आपस में जंग छिडी हुई थी.करीमुद्दीनपुर पुर स्थित अपने आवास पर पहुंचते ही सांसों ने शरीर का साथ छोड दिया।मौके पर पहुंचे चिकित्सक के द्वारा उनके निधन की पुष्टि करते ही परिजनों समेत गांव मे शोक की लहर दौड गयी।उनके आने की सूचना निधन में बदल गयी.जो जहां था वहीं से प्रधान राजेश राय के आवास पर पहुंचने लगा।अंतिम संस्कार गुरूवार को गंगा तट पर सम्पन्न किया जायेगा।मालती राय के निधन पर वरिष्ठ सपा नेता राजेश राय पप्पू. फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य सेंण्ट जान्स स्कूल सिद्दिकपुर जौनपुर. फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य. फादर गुरू संतराज प्रधानाचार्य. सिस्टर अल्फोंसा प्रधानाचार्य. डाक्टर शिवचरण गौतम प्रधानाचार्य. नर्वदेश्वर राय पूर्व प्रधानाचार्य. अब्दुल कादिर खान प्रबंधक एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द. डाक्टर सानन्द सिंह प्रबंध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर. डाक्टर मसूद अहमद. सदरे आलम सदस्य जिला पंचायत. पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह.पूर्व मंत्री सैय्यदा शादाब फातिमा.पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह.पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर.बलिया सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त. सदस्य राज्य सभा नीरज शेखर.पूर्व सांसद भरत सिंह.हिमांशु राय प्रधान करकटपुर. देवेन्द्र सिंह देवा. विपिन विहारी सिंह टुनटुन. दिनेश राय गुड्डू. श्याम बहादुर राय.टुनटुन राय.सपा नेता हैदर अली खान टाईगर.मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय. पूर्व आई ए एस लाल जी राय.सपा सचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय.राजेश कुशवाहा.ओम प्रकाश कुशवाहा. पं श्याम राज तिवारी. कृष्णा नन्द राय.पप्पू महंत.समेत ढेर सारे लोगों ने शोक ब्यक्त किया है।