भांवरकोल। थाना क्षेत्र के पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त अभियान में गांजा तस्करी में लिप्त एक अंतरप्रान्तीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया कर छः लाख रुपये से अधिक मूल्य का गांजा बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।एसटीएफ की सूचना पर स्थानीय थाना ने एन एच -31 पर स्थित मुख्य गेट पर चेकिंग शुरू कर दी इसी बीच एक सफेद रोनाल्ड कार पर नजर पड़ी उसकी चेकिंग की गयी तो उसमे 50किलो ग्राम गांजा, दो मोबाइल,पैन कार्ड 8710 रुपये नगद बरामद हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन में लगभग 11 बजे लखनऊ एसटीएफ प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि गांजा तस्करी में लिप्त अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्य एक सफेद रोनाल्ड कार से गाजीपुर भरौली की ओर गांजा लेकर भरौली की ओर जा रहे है।इसकी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव,एसआई सकलदीप सिंह अपने हमराहीयो के साथ चार पहियों वाहनों की चेकिंग में करने लगे ।इसी बीच मुहम्मदाबाद की ओर से आ रही चार पहिया वाहन में सवार गांजा तस्करो को गिरफ्तार कर लिया गया।प्रभारी निरीक्षक विश्वानाथ यादव ने बताया कि कार में सवार अंतरप्रांतीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्य उड़ीसा प्रान्त से गांजा लेकर बिहार जाने के फिराक में थे।गिरफ्तार तस्करों में धर्मेंद्र गुप्ता भीमापार कोतवाली सैदपुर और विपिन सिंह निवासी गौरा थाना सादात एवं बृजनंदन पांडेय कनुवान थाना शादियबाद के रहने वाले है।पुलिस इनका पूर्व आपराधिक रिकार्ड तलाश रही है।पुलिस ने इन्हें एनडीपीएस एक्ट सहित वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।