गाज़ीपुर न्यूज़

600 किसानों में किचेन गार्डन के बीज वितरित,युवा किसान पंकज राय की हुई तारीफ

भावकोल:फॉर्ड फाउंडेशन और भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के तरफ से शिवांश कृषक एफ पी ओ के निदेशक रामकुमार राय के नेतृत्व में बॉयोटेक किसान परियोजना के तहत जोगामुसाहिब कोठिया और करीमुद्दीनपुर स्थित पाली हाउस में प्रबंधक रामबचन राय के हाथों लगभग 600 किसानों को किचेन गार्डन के बीज वितरित किये गए।निदेशक डॉ रामकुमार राय ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य है कि सभी अपने घर मे सब्जी उगाए जिससे उन्हें पर्याप्त मात्रा में पोषण मिल सके।इस अवसर पर उन्होंने करीमुद्दीनपुर स्थित पाली हाउस के निदेशक पंकज राय की तारीफ की जो इस क्षेत्र को बिना खाद की सब्जी उपलब्ध करा रहे है।इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक तुषारकांत पंकज राय कृष्णकांत राय कृष्णकुमार सतीश राय रमाकांत यादव राजेश अंकित आदि मौजूद रहे।