गाज़ीपुर न्यूज़

करीमुद्दीनपुर प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय की मां मालती राय पंचतत्व में हुई विलीन

गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक के करीमुद्दीनपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय की माता मालती राय का बुधवार को दोपहर बाद निधन हो गया।एक सप्ताह पूर्व अचानक ब्रेन हैमरेज के कारण मालती राय को मऊ जनपद के प्रकाश हास्पिटल में एडमिट कराया गया था।चिकित्सकों के कहने पर बुधवार को दोपहर बाद उन्हे वेंटिलेटर से हटाने के बाद एम्बुलेंस से करीमुद्दीनपुर लाया गया।संभवतः शरीर और सांसो के बीच आपस में जंग छिडी हुई थी.करीमुद्दीनपुर पुर स्थित अपने आवास पर पहुंचते ही सांसों ने शरीर का साथ छोड दिया।मौके पर पहुंचे चिकित्सक के द्वारा उनके निधन की पुष्टि करते ही परिजनों समेत गांव मे शोक की लहर दौड गयी।उनके आने की सूचना निधन में बदल गयी.जो जहां था वहीं से प्रधान राजेश राय के आवास पर पहुंचने लगा।अंतिम संस्कार गुरूवार को गंगा तट पर सम्पन्न किया गया।

गुरूवार को शवयात्रा करीमुद्दीन पुर से गाजीपुर गंगा तट स्थित श्मशान घाट पर पहुंची।
मुखाग्नि राजेश राय के द्वारा दी गयी।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मऊ मनोज राय.पूर्व ब्लाक प्रमुख कोपागंज सर्वेश राय.कृष्णानंद राय.सत्येंद्र यादव. नवीन कुमार सिंह एडी ओ पंचायत.अमित राय.श्याम नरायण राय.नन्द कुमार राय.बृजकिशोर राय.बब्लू राय.जितेन्द्र राय.ओंकार नाथ राय.विनोद राय गुड्डू. डाक्टर दिनेश चन्द्र राय.रमेश चन्द्र राय.गोपाल राय.डाक्टर रविन्द्र राय.बैकुण्ठ राय.सुनील राय.डिंपल राय.भारतभूषण राय टिंकू.बब्लू पाण्डेय.अजीत राय.राजकुमार पाण्डेय. क्षेत्र पंचायत सदस्य लखन.विवेक राय.विशाल राय.प्रखर राय.शुभम राय.हनु राय.क्षेत्र पंचायत सदस्य पिंटू राय.बुचनू राय.नीरज पाण्डेय. सिंटू राय समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।
मालती राय के निधन पर वरिष्ठ सपा नेता डाक्टर रजनीश राय. डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के निदेशक हिमांशु राय. श्री भगवान यादव सी री.ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बाराचंवर कौशल सिंह.समाजसेवी श्रीमती मीरा राय.पूर्व ब्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद चन्दा यादव समेत ढेर सारे लोगों ने दुख ब्यक्त किया है।