भांवरकोल:ग्राम पंचायत व ब्लाक के अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके पारो गाव के युवको ने काफी क्षत्रिग्रस्त हो चुके रास्ते को श्रमदान कर बनाने का निर्णय लिया।युवको ने आपस मे धनराशि एकत्रित कर उससे ईट आदि की व्यवस्था कर खण्डजा कार्य का निर्माण शनिवार से खण्डजा बिझवाने का कार्य शुरू कराया। खण्डजा निर्माण कार्य कराए जाने से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है।इस मौके पर नीरज सिंह, दीपक पटेल,विजयशंकर पांडेय, सुरेश राय, विनोद राय ,पंकज सिंह , आशुतोष सिंह, रत्नेश राय, सोनू गोंड़, रामविलास ,देवनारायण ,चंदन सत्येंद्र आदि लोग थे।