गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर धर्म/आस्था

भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ जगत गुरु स्वामी सत्यनारायण जी महाराज की 16वी पुण्यतिथि

भांवरकोल:क्षेत्र के बीरपुर स्थित श्री श्री द्वारकाधीश मंदिर के जगत गुरु स्वामी सत्यनारायण जी महाराज की सोलहवीं पुण्यतिथि
पर कार्यक्रम का आयोजन गंगातट स्थित
द्वारकाधीश मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ।इस मौके पर छः दिनों तक कार्यक्रम में चौबीस घण्टो तक अखण्ड मानस पाठ के उपरांत लगातार चार दिनों तक अखण्ड संकीर्तन किया गया।अंतिम दिन शुक्रवार को मंदिर परिसर में आयोजित दूर दराज से पहुचे शिष्यों ने महाराज जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए मंगल की कामना की।कार्यक्रम में कथावाचक राघवाचार्य उर्फ राहुल जी महाराज ने समस्त आंगतुकों के प्रति आभार व्यक्त ज्ञापित किया।कार्यक्रम में सन्त दयाराम, राजेश राय पिन्टू ,कपिलदेव शर्मा,रविन्द्र यादव,आशुतोष राय, दीपक पांडेय, अश्विन तिवारी, अवधेश पाठक, रोशन तिवारी आदि लोग थे।