गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

पंकज राय इलाके के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत – सूर्यप्रताप शाही

मुहम्मदाबाद ( गाजीपुर): करइल
क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर स्थित पंकज राय के पाली हाउस में गए वहां पंकज राय द्वारा ऑर्गेनिक खेती की व्यवस्था देखकर उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही दंग रह गए।

उन्होंने पाली हाउस में लगे खीरे और स्ट्राबेरी का निरीक्षण कर उनसे उसके प्रबंधन की जानकारी ली।और किस प्रकार उसकी मार्केटिंग की जाती है उसकी जानकारी ली।पंकज राय ने बताया कि वे रासायनिक खाद का प्रयोग एक दम नही करते है।रासायनिक खाद की उपलब्धता के संबंध में उन्होंने बताया कि वे स्वयं खाद तैयार करते है।इस अवसर पर मंत्रीजी ने कहा की इस पिछड़े क्षेत्र में यह कार्य लोगो के लिए प्रेरणा बनेगा।इसके बाद कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही जोगामुसाहिब स्थित दृष्टि परियोजना के तहत शिवांश कृषक एफ पी ओ द्वारा बनाये जा रहे लगभग 60 लाख लागत के बीज प्रसंस्करण इकाई के भवन का शिलान्यास किय।शिलान्यास से पहले उन्होंने हिन्द केशरी मंगला राय के मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ।इस भवन का निर्माण दृष्टि परियोजना के तहत बन रहे केंद्र सरकार द्वारा ग्रामपंचायत स्तर पर बीज प्रसंस्करण के लिए गोदाम निर्माण के लिए शिवांश कृषक एफ पी ओ को 60 लाख की सब्सिडी दी गयी है।इस गोदाम के निर्माण के बाद इस क्षेत्र के किसानों के दिन बहुरेंगे।वे अपनी फसल को ऊंचे दाम पर बेच सकेंगे।इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि माननीय डॉ बी सिंह कुलपति आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रद्योगिक विश्वविद्यालय कुमार गंज फैजाबाद ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक उनन्तक़िस्म के बीज किसानों को मुहैया कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि किसानों को नर्सरी पर ज्यादे ध्यान देना चाहिए।किसानों को भी जागरूक होना पड़ेगा।बीजो को शोधित कर ही नर्सरी डाले।डॉ ए पी राव निदेशक कृषि प्रसार कुमार गंज फैजाबाद ने कहा कि यह मिर्च का इलाका है यहां पर किसानों को मिर्च की नर्सरी व अन्य सुविधाए किसानों को मुहैया कराई जाएगी।भवन शिलान्यास के बाद उन्होंने किसानों को बीज का निःशुल्क वितरण किया।उन्होंने बीज में बाजरा सब्जी आदि का वितरण किया।अध्यक्षता रामबचन राय और संचालन डॉ0 रामकुमार राय ने किया।इस अवसर पर वीरेंद्र राय ओपी राय जिलाकृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह जिला सूचना अधिकारी राकेश सिंह धनंजय कुमार तुसार सिंह दिवाकर राय जितेंद्र राय कृष्णकांत राय झुन्नू पांडेय कृष्ण कुमार वर्मा झंडे राय आदि मौजूद रहे।