ताज़ा खबर

ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के छात्रों ने योगा में लिया भाग

करीमुद्दीनपुर: क्षेत्र के  डालिम्स  सनबीम स्कूल गाधीनगर के छात्रों ने वेबिनार के माध्यम से मुख्य शाखा रोहनिया में आयोजित योगा दिवस कार्यक्रम में लिया भाग ।डालिम्स  सनबीम   स्कूल  रोहनिया  के मुख्य शाखा में योग दिवस पर डा० प्रफुल्ल कुमार पांडेय , एच०ओ०ड़ी० नेताजी सुभाष नैशनल इंस्टिट्यूट आफ स्पोर्ट्स , पटियाला के दिशानिर्देशन में योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ । बच्चों को योग के महत्व के बारे में बताया गया एवं अलग अलग योगासन को करने का सही तरीक़ा एवं उसके फ़ायदों से भी परिचित कराया गया । इस कार्यक्रम में डालिम्स  सनबीम  स्कूल गाँधीनगर के साथ साथ डालिम्स ग्रूप के अन्य स्कूलों के बच्चों एवं अध्यापकों ने भाग लिया ।

डा० प्रफुल्ल ने इस मौक़े पर कहा की हम एक सजग नागरिक के रूप में परिवार और समाज के रूप में एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।हम प्रयास करेंगे कि Yoga at home and Yoga with family को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।निदेशक  हिमांशु राय  ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों को दूसरे स्कूल के बच्चों से मिलने का और उनसे कुछ सीखने का मौक़ा मिलता है ।आगे भी विभिन्न विषयों पर इस प्रकार के वेबिनार का आयोजन होते रहेगा जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद हो सके ।