गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक के करीमुद्दीनपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के आवास पर वरिष्ठ सपा नेता राजेश राय पप्पू के साथ रामधारी सिंह यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गाजीपुर.रामधारी यादव पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक.राम बचन यादव.मनोज यादव. कमलेश राय शर्मा.सुरेन्द्र यादव सदस्य जिला पंचायत.सत्येंद्र यादव समेत अन्य लोगों ने पहुंच कर स्वर्गीया मालती राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।उन्होने परिजनों से मिल कर शोक संवेदना प्रकट किया।राजेश राय पप्पू ने कहा की यह विधि का विधान है जो आया है वह एक दिन जायेगा।अपनों के बिछुड़ने का सभी को दुख होता है।राजेश राय पप्पू क्षेत्र में ल़ोगों के सुख और दुख की घडी में सभी के यहां पहुंचने का प्रयास करते हैं।