गाज़ीपुर न्यूज़

दिब्या राय ने बढ़ाया शेरपुर का मान

भांवरकोल। स्थानीय क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव की होनहार बेटी दिब्या राय पुत्री संन्तोष राय ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जीआईसी में संस्कृत प़वक्ता पद का बुधवार को घोषित परिणाम के बाद चयन होकर क्षेत़ का मान बढ़ाया है।बचपन से ही कुशाग्र दिब्या की प्राथमिक एवं इन्टर तक की शिक्षा दिक्षा गांव के ही पा़थमिक विद्यालय एवं शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर तक पढ़कर प़थम श्रेणी पा़प्त किया।बाद में उच्च शिक्षा बीएचयू से परास्नातक के बाद पुनः जीआरएफ पाने के बाद बर्ष2016 में पीएचडी हासिल किया ।इनके चयन से इनके दादा पुवं प़धानाध्यापक कमला राय, भाई अश्वनी राय एवं मुकुंद राय सहित ग्रामीणों में काफी हर्ष ब्यक्त किया है।