मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के सुरतापुर गाव निवासी मिंटू यादव 22 सेमरा के पूरब तरफ शनिवार की शाम को गंगा नदी में डूब गया।जानकारी मिलने पर परिजनो ने पुलिस को सूचित दी।पुलिस मौके पर पहुचकर खोजबीन में जुट गई।लेकिन देर रात तक उसका कुछ पता नही चला।गंगा तट पर उसका चप्पल,गमछा, व मोबाइल मिला है।आसपास के लोगो के बीच चर्चा है।कि उसने गंगा में आत्महत्या के लिए गंगा में झलांग लगा दी है।घटना की सूचना मिलते ही परिवार का रो रो का बुरा हाल है