बलिया:कोरोना से उपजीं चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आपदा को अवसर में बदल ‘आत्मनिर्भर’ भारत अभियान के आह्वान को बलिया के युवा रजनीश राय ने धरातल पर उतार दिया है। रजनीश ने पूर्णबन्दी के दौरान दिमाग में पैदा हुई जिज्ञासा को आयुर्वेद के साथ मिलाकर एक उद्योग का शक्ल दे दिया। अब उनकी कंपनी कोरोना काल में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक उत्पाद बाजार में उतार चुकी है।
कोरोना काल में जिस तरह से जीवन ने करवट लिया और विज्ञान ने अपने हथियार डाले, उसको देख कर ये समझ में आ गया कि पूरी मानवता प्रकृति के एक छोटे से प्रभाव को आज भी झेल पाने में नाकामयाब है।