ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

बलिया:पूर्व मंत्री घूरा राम का निधन

उत्तर प्रदेश की राजनीति में प्रभाव रखने वाले बलिया के रसड़ा विधानसभा से तीन बार विधायक रहे ,उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे गरीबों, मजलूमो की आवाज पूर्व मंत्री घूरा राम  का निधन हो गया है। बताया गया है की 14 जुलाई 2020 को सीने में दर्द और जकङन की शिकायत पर केजीएमसी मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया ।उसी दिन कोरोनावायरस का सैंपल लिया गया। दिनांक 15 जुलाई 2020 को लगभग 10:00 बजे प्रातः कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज सुबह-सुबह उनके परिनिर्वाण (निधन) की सूचना आई। जिससे जनपद सहित पूरे प्रदेश में इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार लखनऊ में ही किया जाएगा