गाज़ीपुर न्यूज़ शिक्षा/रोजगार

विवेक ने विद्यालय में किया टाप

रिपोर्ट कुसुम सिंह कुशवाहा

कठवामोड़ (गाजीपुर) :बीपीएम ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल मालीपुर नोनहरा के सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल के घोषित रिजल्ट में विवेक यादव 95.67 % के साथ प्रथम स्थान और  मु.आरिफ राईनी 95.01 %  दूसरे स्थान पर हासिल किया ।

विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा । विद्यालय के प्रबंधक विक्रमा प्रसाद मौर्य ,प्रधानाचार्य पूनम मौर्य ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किये।