गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने नोनहरा थाने की संभाली कमान

रिपोर्ट- कुसुम सिंह कुशवाहा

कठवामोड़ (गाजीपुर) : थाना नोनहरा के नए थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया । इसके पूर्व श्री सिंह दुल्लहपुर थाने पर कार्यरत रहें। थाने के पूर्व प्रभारी निरीक्षक बृजेश शुक्ला का कुछ दिन पूर्व अचानक तबियत खराब होने से इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। तब से यहां थाना प्रभारी की नियुक्ति नही हो पाई थी ।कार्यभार ग्रहण करने के बाद थाने के सभी एस आई , सिपाहियों और कठवामोड चौकी प्रभारी और सिपाहियों के साथ मीटिंग कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया और साथ ही कहा थाने में आये सभी फरियादियों को न्याय मिलेगा ।