गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

चन्दनी पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

मुहम्मदाबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जारी किया। जिले के विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक प्राप्त कर जिले में अपना परचम लहराया है। विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

चन्दनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर का सीबीएसई 10 वी का परिणाम शानदार आने पर मैनेजर दयाशंकर राय और स्टाफ सदस्यों में खुशी है।
कहा कि पूरा स्कूल मैनेजमेंट बच्चों की इस सफलता से खुश है। हालांकि उन्होंने आगे जोड़ा कि केवल नंबर मात्र से किसी की क्षमता या सफलता परिभाषित नहीं होती। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि यही वजह है कि चंदनी पब्लिक स्कूल बच्चों के सर्वांगिण विकास पर जोर देता है ताकि वो बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए हर तरह से सक्षम हों।
घोषित परिणाम में अमित यादव ने 85.4 प्रतिशत लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा दुर्गेश राय 84.4प्रतिशत एवं दिलजीत प्रजापति 83.8प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया हैं।
इसके पूर्व बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए चंदनी पब्लिक स्कूल लॉकडाउन और उसके बाद भी ऑनलाइन रूप से एक्टिव है। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है।
डायरेक्टर नवीन कुमार राय और प्रिंसिपल प्रवीण पीयूष राय ने विधार्थियों और स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए उज्ववल भविष्य की कामना की साथ ही शानदार परिणाम का श्रेय स्टाफ को दिया।