गाज़ीपुर न्यूज़

कोटेदार को कारण बताओ नोटिस जारी

(कुसुम सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट)

कठवामोड(ग़ाज़ीपुर):स्थानीय विकास खंड सदर गाजीपुर के ग्राम पंचायत सुसुंडी के कोटेदारों को राशन वित्तरण में धांधली के आरोप में कारण बताओ नोटिस जिला पूर्ति कार्यालय से जारी किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सुसुण्डी के कोटेदार रामनिवास राजभर बहुत दिनों से मिट्टी के तेल सरकारी मूल्य से अधिक मूल्य ले ग्रामीणों को दे रहे थे कि ग्रामीणों ने 8 मई को जनसुनाई पोर्टल पर और 16 मई को जिला पूर्ति कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई । शिकायत की जांच सदर पूर्ति निरीक्षक प्रवीण गुप्ता ने 3 जुलाई को किया जिसमें 35 ग्रामीणों के शिकायत को दर्ज किया गया जिसमें मिट्टी के तेल को सरकारी रेत से ज्यादा में बेचने की बात सामने आई ।ग्रामीणों की शिकायत और पूर्ति निरीक्षक के जांच रिपोर्ट के बाद 17 जुलाई को कोटेदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब 15 दिनों में देने का आदेश हुआ है इस संदर्भ में पूर्ति निरीक्षक प्रवीण गुप्ता ने बताया कि जांच किया गया जिसमें मिट्टी तेल की सरकारी रेत 14.70 रुपये है जो कि ग्रामीणों को 43 रुपये से 45 रुपये तक कोटेदार के बेचने की बात सामने आई है जिसके आधार पर नोटिस जारी कर दिया गया है अगली करवाई 15 दिनों के बाद किया जाएगा ।