गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

आयुष्मान-भारत योजना के तहत महामंत्री ओमप्रकाश राय ने 25 पात्रों को दिए गोल्डन कार्ड

भांवरकोल:क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गाव में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 25 लाभार्थियों को मंडल दूतीय के महामंत्री ओमप्रकाश राय के द्रारा गोल्डन  वितरित किया गया। इस अवसर पर महामंत्री ओमप्रकाश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है कि कोई भी गरीब व्यक्ति बीमार होने पर इलाज से वंचित न रहे। उस सपने को पीएम ने पूरा कर दिया है। कहा कि गरीब पैसे के अभाव में बेहतर चिकित्सा का लाभ नहीं ले पाते थे। लेकिन इस योजना के तहत सभी गरीब नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ ले सकेंगे।इस मौके पर नितीश राय,अभिषेक राय,श्रवण वर्मा,सुकुल यादव,सेखु बिंद, मुन्नी चौधरी मंगरु राम ,भोला गुप्ता ,रमावती देवी आदि लोग थे।