भांवरकोल -स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेतरिया के पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल थानाप्रभारी विश्व नाथ यादव रात में गश्त कर रहे थे। कि तेतरिया ग्राम से नहर पकड़ कर एक हीरो होंडा स्पेलन्डर बाइक से हाइवे के तरफ आ रहे थे। जब अपराधियो ने पुलिस को देखा बाइक से उतरकर मुठभेड़ ले लिया। पुलिस ने शक्ति बरतते हुए तीनो अपराधियों को धर दबोचा। अपराधी में दीपक यादव पुत्र जनार्दन यादव निवासी ग्राम आड़रिया थाना सुहवल गाजीपुर,के पास से एकदेसी पिस्टल 32 बोर ,3 कारतूस 32 बोर ,अमित राय पुत्र अजित राय निवासी ग्राम अवथही थाना भांवरकोल गाजीपुर के पास से एक देसी पिस्टल 32 बोर एक जिंदा कारतूस एवं दो खोखा एवं लक्षमन राय पुत्र विनय कुमार राय उर्फ डब्बलु राय निवासी ग्राम शेरपुर कला थाना भांवरकोल जिला गाजीपुर को थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव ,उपनिरीक्षक सकलदीप सिंह, उपनिरीक्षक नन्दलाल कुशवाहा , विजय तिवारी, प्रयाग राम ,कांस्टेबल पुष्पेन्द्र,सतेन्द्र यादव, राजेश कुमार,सिंह , उपेंद्र गौड़ ने अपराधियों को घेराबंदी कर धर दबोचा। तीनो अपराधियों को संबंधित धाराओ में जेल भेज दिया। इनके खिलाफ विभिन्न थानो में आपराधिक मामले दर्ज है।