भांवरकोल: बरसात होने के साथ ही क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत और जलनिकासी व्यवस्था की पोल खुलने लगी है।क्षेत्र की रेंड़मार ग्राम सभा की सवितापुर गाव में जाने वाली मुख्य सड़क अनेक स्थानों पर गड्ढे बन जाने से सड़क के गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाने से आए दिन पैदल, साइकिल, बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे थे।लगातार बरसात होने के बाद सड़क मार्ग पर चलना मुश्किल भरा साबित हो रहा था। ऐसे में ग्राम सभा के समाजसेवी नीरज सिंह ने पहुचकर सड़क का हाल जाना और जो काम वर्षों से प्रसाशन नहीं कर सकी उस कार्य को इस समाजसेवी ने अपने निजी खर्चे से कर दिखाया। सड़क के गड्ढों में ईंट के टुकड़ियों डालकर गढ्ढे को दुरुस्त कराया।जिसके चलते ग्रामीणों का आवागमन आसान हो गया। समाजसेवी नीरज सिंह ने बताया कि अपने लोगों के साथ स्वय सड़क की स्थिति से अवगत हुए, और इस समस्या से जूझ रहे लोगों को निजात दिलाया।आशुतोष पटेल,पंकज सिंह अखिलेश कुशवाहा को भेजकर कार्य शुरू कराया ।इस नेक कार्य को ग्रामीणों ने सराहा।लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए समाज सेवी को धन्यवाद दिया है। लोगों ने कहा है कि हमारे क्षेत्र में ऐसे नेताओं का होने की जरूरत है।