गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

पंकज राय के पाली हाउस में पांच लाख मिर्च के पौधों की नर्सरी का शुभारम्भ

करीमुद्दीनपुर/ गाजीपुर:भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र व फॉर्ड फाउंडेशन और शिवांश प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा बॉयोटेक किसान परियोजना के तहत करीमुद्दीनपुर स्थित पंकज राय के पॉलीहाउस में लगभग 5 लाख मिर्च के पौधे तैयार करने के लिए जिला उद्यान अधिकारी शैलेन्द्र दूबे एवं हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज के हाथों नर्सरी डाली गयी।इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि उद्यान विभाग किसानों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगा।उन्होंने कहा कि किसानों को परंपरागत खेती के बजाय पंकज राय जैसे किसानों की तरह उन्नतशील खेती कर अधिक लाभ कमाए।उद्यान विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन और अन्य योजनाओं में अनुदान मिल रहा है जिससे किसान लाभ प्राप्त कर सकते है।डॉ रामकुमार राय ने कहा कि किसानों को बिना लाभ लिए लागत मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाले मिर्च के पौधे उपलब्ध कराए जायेंगे।साथ ही साथ शिवांश कृषक प्रोड्यूसर कंपनी जिसे भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र द्वारा हरे मिर्च का पाउडर बनाने का लाइसेंस मिला है वह किसानों द्वारा तैयार मिर्च को बाजार से ऊंचे भाव मे लेगा।जिससे किसानों को अधिक मुनाफा मिलेगा।साथ ही साथ उनकी कंपनी किसानों के मिर्च का निर्यात भी करेगी जिससे किसानों की आय अधिक हो।नर्सरी में ईगल इंदु और भारतीय सब्जी अनुसंधान द्वारा तैयार काशी अनमोल की नर्सरी डाली गयी है।जिला उद्यान अधिकारी शैलेन्द्र दूबे के द्वारा पंकज राय के पाली हाउस के कर्मचारी सौदागर राजभर को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पंकज राय.अवनीश राय. विकास राय. कृष्णकांत राय. रमाकांत यादव.सुरेश, राधा मोहन,विरेन्द्र, साधु,रामप्रवेश, खोटा आदि मौजूद रहे।