गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने गाव को कराया सेनेटाइज

भांवरकोल: क्षेत्र के ग्राम सभा शेरपुर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर गांव में ग्राम  प्रधान  प्रतिनिधि  लल्लन राय  द्वारा  सेनटाइजर व किटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया गया।क्योंकि पिछले दिन कोरोना का मरीज जांच के उपरांत शेरपुर कला में अपने रिश्ते में चाचा के घर दो दिन ठहरा हुआ था।जिनका वर्तमान में मुहम्मदाबाद में निवास है।इसलिए उसे एरिया को भी हाट स्पॉट घोषित कर दिया गया।इस मौके पर  गांव की नालियों पर चूना छिड़कवाया और ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी दी।

 

उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह घर से बिल्कुल भी बाहर ना निकले और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।समजासेवी धनन्जय राय ने कहा कि ग्राम सभा के सभी ग्रामीणों को इस महामारी से बचाने के लिए गांव के गलियों व नालियों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। उनका कहना है इस समय देश संकट से जूझ रहा है और प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है। सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें और लाक डाउन का पालन कर और घरों से बे वजह ना निकले तभी इस महामारी से जीता जा सकता है।इस मौके पर सुधांशु राय,सतेंद्र राय ,राजेश राय,गुलाब राम आदि लोग मौजूद रहे।