मुहम्मदाबाद/गाजीपुर:राजीव गांधी पंचायती राज संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जनक कुशवाहा ने केंद्र की बहू प्रशिक्षित नई शिक्षा नीति पर अपनी बात रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति की डिंडोरे पीट रही है इसमें छात्रों की हित की अनदेखी की गई है नई शिक्षा नीति मैं सरकार की मंशा है कि छात्र नौकरी की बात ना सोच कर पकौड़ा बेच के लिए तैयार रहें इसी के मद्देनजर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा को खत्म कर केंद्र सरकार ने छात्रों के भविष्य पर कुठाराघात का फावड़ा चला दिया है आज 6 महीना से छात्र को ऑनलाइन की पढ़ाई करा कर अभिभावक और छात्रों को मूर्ख बनाने का खड़यंत्र किया जा रहा है
इस समय उत्तर प्रदेश में देखा जाए तो सबसे मजबूर मजदूर वित्तविहीन शिक्षक है उन्हें ना सरकार कुछ दे रही है ना ही विद्यालय के प्रबंधक इस परिस्थिति में वित्तविहीन शिक्षक ठेला लगाने से लेकर अपने गरिमा के विपरीत कार्य करने पर मजबूर हो रहे हैं फिर भी उत्तर प्रदेश सरकार अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली है जिसके कारण उन्हें इन शिक्षकों की दुर्दशा नहीं दिख रही है।।