मुहम्मदाबाद: समाजवादी पार्टी स्थित कार्यालय पर सपा पार्टी के संस्थापक सदस्य व केन्द्र सरकार में पूर्व मंत्री रहे छोटे लोहिया के नाम से प्रख्यात जनेश्वर मिश्र की 87वीं जयंती मनाई गई।पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश राय पप्पू ने कहा कि समाजवादी विचारधारा व पार्टी के प्रति निष्ठावान होने के कारण छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्धी प्राप्त जनेश्वर मिश्र ने मुलायम सिंह यादव के साथ डॉ. राममनोहर लोहिया के बताए हुए रास्ते पर चलकर समता, सम्पन्नता, गैर बराबरी, सबको स्वास्थ्य, शिक्षा सुविधा के आन्दोलन में जीवन पर्यन्त संघर्षरत रहे। विधानसभा उपाध्यक्ष श्यामनारायण यादव ने कहा कि उन्होंने देश में विकास व समानता के लिए समाजवाद का रास्ता चुना और समाजवाद की राह पर कड़े संघर्ष के बाद छोटे लोहिया के नाम की उपाधि मिली।विधानसभा अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने कहा कि वे कई बार लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य रहते हुए समाजवादी आन्दोलन के साथ-साथ सपा व मुलायम सिंह यादव के साथ समाज में विकास व समानता हेतु प्रयासरत रहे और आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य करते रहे।अरविंद यादव ने कहा कि सपा मिश्राजी के दिए नारे हल्ला बोल के साथ अन्याय व भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्षरत रहती है। इस दौरान
श्यामनारायण यादव,पारसनाथ यादव,बब्बन राय,सन्तोष राय, मोहम्मद कैफ, शिवानंद यादव, सुनील चौधरी,मनीष गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।