भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गाँव स्थित नूनुवा ब्रहम बाबा का वार्षिक श्रृंगार कार्यक्रम भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ।मंदिर के पुजारी लक्ष्मण उपाध्याय देखरेख में सुबह फूल मालाओं से श्रृंगार किया गय।मंदिर परिसर में 24 घण्टे का संगीतमय हरि कीर्तन पाठ का आयोजन हुआ है।बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही।इस आयोजन में स्थानीय नागरिकों का सहयोग रहा।इस अवसर पर प्रेमशंकर राय, अंजनीराय, मदन दुबे, संतोष राय,रमेश राय,डॉ0 मोनू राय,आशीष राय सिंटू,धनन्जय राय मुन्ना ,राजकुमार ठाकुर ,ओमजी राय,गायक राजेश राय निराला,गायक कल्पनाथ यादव, राजेश राय,अंजनी राय, अच्छे लाल,संदीप यादव,राहुल राय,पिन्टू राय,झुन्ना राय,त्रिलोकी वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।