गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक शिक्षा/रोजगार

सम्भावनाएँ 2020″ राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन

गाजीपुर:सम्भावना कला मंच, गाज़ीपुर की तरफ से राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता “सम्भावनाएँ 2020” का आयोजन किया जा रहा है जो 20 अगस्त 2020 तक चलेगा। जिसका परिणाम 25 अगस्त 2020 को घोषित किया जाएगा। इस कोरोना महामारी के समय में सभी की जिन्दगी जैसे थम सी गई है।

कलाकार भी इस महामारी से कम नहीं प्रभावित हुआ है। समाज के भीतर अजीब सा डर घर कर गया है । इस डर के खिलाफ कलाधर्मी , साहित्यकर्मी,पत्रकार और सामाजिक संस्थाओं की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। महामारी के ऐसे कठिन समय में कलाकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वह समाज को सम्बल दे ,उसके दुःख दर्द को साझा करे और साथ ही साथ अपनी क्रियाशीलता को जीवित रखे।

जिसका एक साधन यह ऑनलाइन कला प्रदर्शनी हो सकती है। इसी कारण से सम्भावना कला मंच इस वर्ष यह प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता ऑनलाइन ही आयोजित कर रही है। इस कला प्रदर्शनी में चित्रकला, मूर्तिकला, प्रिंट मीडिया एवं रेखांकन को सम्मिलित किया गया है। यह प्रतियोगिता दो समूहों में पहला विद्यार्थियों के लिए और दूसरा स्वतन्त्र कलाकारों के लिए होगा।

इसमें हर विधा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार और 20 सांत्वना पुरस्कार का ई-प्रमाणपत्र दिया जाएगा तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इस कला प्रदर्शनी में देश के कई प्रसिद्ध कलाकार भी सम्मिलित हो रहे हैं। कामिनी बघेल स्वतंत्र कलाकार झांसी (उ. प्र), कल्यान जोशी फड़ चित्रकार भीलवाड़ा (राजस्थान), पवन कुमावत किशन गढ़ (राजस्थान), संजू दास स्वतंत्र कलाकार दिल्ली जैसे और अन्य प्रसिद्ध चित्रकार अपनी सहमति इस कला प्रदर्शनी के लिए दिये हैं।

सम्भावना कला मंच स्वतन्त्र युवा कलाकारों का मंच है जो हर वर्ष कला प्रदर्शनी, कार्यशाला, संगोष्ठी एवं कविता पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित करता रहता है जिसके संयोजक डॉ. राजकुमार सिंह हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि सम्भावनाएँ 2020 में प्रसिद्ध कलाकारों को एक मंच पर लाने का प्रयास होगा वहीं युवा कलाकारों को भी अपने हुनर दिखाने का मौका मिलेगा ।

सम्भावना कला मंच युवा कलाकारों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहा है जिससे उन्हें इस संकट की घड़ी में लड़ने की शक्ति प्राप्त होगी वहीं बहुत कुछ सीखने के लिए भी मिलेगा साथ ही साथ समाज के तमाम पहलुओं पर अपने विचार रखने में मदद मिलेगी। हाल ही के समय में कई राष्ट्रीय कला संस्थानों और कला प्रदर्शनियों में सम्मानित कलाकार राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि “सम्भावनाएँ 2020” से कलाकारों को एक आत्मबल मिलेगा, आगे बढ़ने और नया सिरजने के लिए ।

मंच के निर्देशक प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. बलभद्र सिंह, प्रसिद्ध भोजपुरी के विद्वान साहित्यकार डॉ. प्रकाश उदय और संरक्षक कवि आलोक कुमार श्रीवास्तव एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायन सिंह यादव ने कला प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए शुभकामनाएँ दी और कहा कि कला के क्षेत्र में यह कला प्रदर्शनी एक नयी आशा लेकर आयेगी।

इस कला प्रदर्शनी का संयोजन वरुण कुमार मौर्य, और हाल ही के समय में जर्मनी से फेलोशिप प्राप्त प्रसिद्ध चित्रकार रवि कुमार चौरसिया, सुधीर सिंह और आशीष कुमार गुप्ता कर रहे हैं।

निहाल कुमार सिंह कृष्ण कुमार पासवान , सीमा सिंह , बृजेश और अन्य सम्भावना के कलाकार इस कला प्रदर्शनी को आयोजित करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।