गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

नदी में डूबे युवक का पता न चलने पर फूटा गुस्सा

करीमुद्दीनपुर/ गाजीपुर :  थाना क्षेत्र के लठठूडीह गोड़उर मार्ग पर मगई नदी में रविवार की शाम कूदने से डूबे बालक का शव न मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बलिया मार्ग को जाम कर दिया। बलिया जनपद के नरही गांव का गोविंद राम (16) पुत्र अरविंद राम रविवार को लट्ठूडीह रिश्तेदारी में आया था। शाम को पता नहीं किन वजहों से वह मगई नदी पुलिया से पानी छलांग लगा दिया। किशोर का कपड़ा व चप्पल किनारे पड़ा था। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर  गोताखोरों की मदद से तलाश करायी लेकिन डूबे किशोर का कुछ पता नहीं चल सका। दूसरे दिन सोमवार को प्रशासन की ओर से खोजबीन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों सहित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करने में लगी रही।