गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के गाव लालूपुर गाव में जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ बुधवार को  मनाया गया।जिसमे  मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष  पूर्व प्रधान श्यामनारायण यादव  रहे। मटकी फोड़ कार्यक्रम में कई समूहों ने टोली बनाकर मटकी फोड़ने के लिए प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में रंग अबीर गुलाल उड़ता रहा।पानी की फुहार में लोग आनंदित होकर थिरकते रहे। मटकी फोड़ने के लिए टीमो ने पिरामिड बनाकर  घण्टो प्रयास करती रही।नजदीक पहुचकर गिर जा रही थी।यह माजरा देख लोग आनंदित हो जा रहे थे। जिसमें अमरनाथ चौधरी की टीम  उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और ऊंचाई पर टंगी हुई दही से भरी हुई मटकी को तोड़ कर विजेता घोषित हुई।साथ ही विजेता टीम को  नगद  पाँच हजार  रुपये की  धनराशि के साथ  पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक पिन्टू कुमार  ने उपस्थित लोगों मे  प्रसाद वितरित कराया और आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में  शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभी भक्तों ने उल्लास जन्मदिन मनाया। और कोविड-19 के चलते शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजित की गई।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजदेव चौधरी,भोला चौधरी,डॉ0 संतोष यादव ,रवि चौधरी, शशिकान्त चौधरी भरत यादव, अजय चौधरी, मंजीत यादव, मिंटू यादव, रणजीत यादव,वीरन यादव ,नितेन्द्र यादव समेत सैकड़ो श्रद्धालु  उपस्थित रहे।