भांवरकोल: CoronaVirus Effect: कोरोना वायरस महामारी के समय में समाज के प्रति समर्पित तमाम लोग अपने-अपने तरीके से योगदान देने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों में जनपद के करइल क्षेत्र के अवथही गाव स्थित आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक इंद्रसेन राय भी शामिल है जो एक माह की स्कूल फीस माफ कर दी है। सोशल मीडिया पर प्रबंधक के निर्णय की खूब सराहना हो रही है।
प्रबंधक इंद्रसेन राय ने बताया कि लॉकडाउन में सभी स्कूल बंद हैं। स्कूलों में आमतौर पर तीन-तीन माह की फीस एक साथ ली जाती है। मार्च से लॉकडाउन के चलते प्रतिदिन कमाकर खाने वाले और आम लोगों के पास घर खर्च की मुश्किलें हैं। लॉकडाउन में काम धंधे बंद होने से आर्थिक संकट है। ऐसे में अभिभावकों को राहत देने के लिए सभी विद्यार्थियों की एक माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया है।वही अभिभावको का मानना है कि छात्र-छात्राओं की एक माह की फीस माफ कर सभी के लिए नजीर पेश की है।
प्रबंधक ने बातचीत में बताया कि विद्यालय द्रारा चलाई जा रही ऑनलाइन पढाई की परीक्षा 20 अगस्त से शुरू होगा।वही विद्यालय में प्ले ग्रुप से क्लास नौ तक नामांकन ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू है।इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन करा सकते है।