चर्चा ताज़ा खबर

वर्चुअल कार्यक्रम प्रस्तुत कर चन्दनी पब्लिक स्कूल ने मनाया स्वाधीनता दिवस

मुहम्मदाबाद: चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में 74 वाँ स्वाधीनता दिवस वर्चुअल सेलिब्रेशन के रूप में मनाया गया।करोना संकट के चलते सभी बच्चों को वेबेक्स से जोड़कर कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया।निदेशक नवीन राय और प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने झंडोत्तोलन किया।तत्पश्चात राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।देबोस्मिता ने हम होंगे कामयाब एक दिन गीत गाकर करोना से जंग जीतने का विश्वास दिलाया।इसके बाद शिवांगी शिवेश राहुल देबोस्मित ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस मौके पर निदेशक नवीन राय ने कहा कि यह समय सभी के लिए कठिन है इसका मुकाबला हौसले के साथ मिलकर करना है।सभी घर पर रहे और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करे।विद्यालय द्वारा ऑनलाइन क्लाससेज चलाये जा रहे है उसमें नियमित रूप से भाग ले।अगली बार हम स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाएंगे।