भांवरकोल:हर साल पूरे देश में 15 अगस्त के दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप से मनाया जाता है, यह राष्ट्रीय दिनों की सूची में विशेष स्थान रखता है। 15 अगस्त 1947 के दिन ब्रिटिश शासन से भारत की आज़ादी थी ,जिसकी वर्षगांठ के रूप में भी इस दिन को मनाया जाता है। इस साल भारत स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों को याद करते हुए अपना 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।क्षेत्र के गाव शेरपुर खुर्द स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कोरोना संक्रमण के बाद भी लोगो मे आजादी के पर्व को लेकर उत्साह कम नही हुआ है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार आयोजन में स्कूली बच्चे शामिल नही हुए।इस मौके पर पारस नाथ पाण्डेय, हरेंद्र सिंह यादव, सुरेश राय,मुनीन्द्र वर्मा, रामबली राय, पप्पू राय, दीनानाथ ठाकुर,जुलुम राम, अंशु राय,कौशिल्या राय, नित्यानंद मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।
पशुपतिनाथ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज शेरपुर कला में प्रबंधक अजय शंकर राय ने झंडारोहण किया।प्रबंधक ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा, आज हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम के उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने हामारी आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, आईए हम पुन: ईमानदारी, श्रद्धा एवं सच्चाई के साथ अपने राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लें।देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।कोरोना संकट के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर खुर्द में सामाजिक दूरी के साथ स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर प्रधानाचार्य डॉ0 राकेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही डॉ0 राकेश कुमार श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब हम स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ नहीं मना पा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताया कि जल्द ही जाए स्थिति सामान्य होगी एवं देश एवं दुनिया फिर से इस महामारी से स्वतंत्र होगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने नई शिक्षा नीति पर शिक्षकों के चर्चा किए।
शेरपुर खुर्द स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।प्रबन्धक उत्तम राय ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर डीएवी परिसर में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। उत्तम राय ने संबोधन में देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डाला।इस मौके पर मिथलेश राय, नीरज राय, सत्यम मिश्रा आदि लोग थे।
आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। झंडारोहण प्रधानाचार्य रमेश राय ने किया।