गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

मुoबाद :शहीद पार्क में 18 अगस्त को होने वाली श्रद्धांजलि सभा स्थगित

मुहम्मदाबाद/गाजीपुर : तहसील मुख्यालय स्थित शहीद पार्क परिसर में 18 अगस्त को मनाए जाने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए शहीद स्मारक समिति के सदस्य आनंद राय सांकृत ने बताया कि शहीदों की याद में 18 अगस्त को मनाए जाने वाले कार्यक्रम में कोबिड 19 की वजह से कुछ परिवर्तन किया गया है। इस वर्ष शहीद दिवस के मौके पर सुबह 10 बजे झंडारोहण होगा, तत्पश्चात शहीदों की याद में हवन पूजन, एवं शहीदों को पुष्प श्रद्धांजलि सामाजिक दूरी का पूर्णतया पालन करते हुए अर्पित किया जाएगा। जो दोपहर दो बजे तक चलता रहेगा। श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम को इस बार स्थगित रखा गया है।