भांवरकोल। स्वतंत़़ता दिवस की 74 वीं बर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार ने 215 पुलिस व केन्द्रीय सैन्य बलों के जवानों व अधिकारियों को उनके द्वारा किये गये बहादूरी के लिए पूर्व कार्यो व शहादत को सम्मान देते हुये ‘‘पुलिस वीरता पदक’’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसमें क्षेत़ के गाॅव शेरपुर कला गांव के रहने वाले वर्तमान में के.रि.पु.बल के जाबांज अधिकारी श्री शषिकान्त राय ने भी यह ‘‘पुलिस वीरता पदक’’ प्राप्त कर क्षेत्र व जनपद के साथ पूरे प्रदेेेेश को अत्यन्त गौरवान्वित किया है। श्री शषिकान्त राय जो देेश की अत्यन्त सक्षम व मजबुत केन्द्रीय सैन्य बल सी.आर.पी.एफ में उप.कमाण्डेन्ट के पद पर वर्तमान में कश्मीर के अति संवेदनशील व आतंकवाद ग्रस्त श्त्रर क्षेेेत़ पुलवामा में तैनात है व लगातार आतंकवादियों के विरुद्व देश रक्षा में सुरक्षा बलों का कुशल नेतृत्व कर रहे है।श्री राय स्वर्गीय श्री गोरखनाथ राय के पौत्र व श्री वृजनाथ राय व श्रीमती लालपरी देवी के सुपुत्र है। श्री राय ने प्रारम्भिक शिक्षा शेरपुर ही विद्यालय ‘‘निराला विद्या मंदिर’’ से प्राप्त की। श्री राय यू.पी.एस.सी (संघ लोक सेवा आयोग) के 2008 बैच के अधिकारी है और सी.आर.पी.एफ में वर्ष 2010 में सम्मलित हुये। सी.आर.पी.एफ में पदस्थ होने के साथ ही श्री राय ने नक्सल विरोधी अभियानों में प्रभावी भूमिका निभाई। तत्पष्चात देश के विभिन्न ‘‘अति विशिष्ट’’ (वी.आई.पीज) की सुरक्षा व्यवस्थाओ का जिम्मा भी देश के विभिन्न हिस्सों में सफलता पूर्वक निष्पादित किया।वर्तमान में श्री राय कश्मीर के अति संवेदनशील व आंतकवादग्रस्त पुलवामा जनपद में तैनात है। यहाॅ तैनाती के दौरान शुरुआत से ही श्री राय ने लगातार कई आतंक विरोधी अभियानों में अपने बल का नेतृत्व अदम्य साहस व बहादूरी के साथ किया जिसमें कई आतकंवादियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की। श्री राय के कुशल व निर्भीक नेतृत्व बिगत बर्ष दिनांक 31/01/2019 को रात्रि में पुलवामा जनपद के ही एक गाॅव द्रबगाम में सुरक्षाबलों व आंतकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई । इस मुठभेड़ में श्री राय ने आदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुये आगे बढकर सुरक्षाबलों का नेतृत्व किया व जैश-ए मोहम्मद के खुंखार आतंकी, जनपद कमांडर शाहिद अहमद बाबा और उसके एक साथी अनायत अहमद जरगर को मार गिराया। श्री राय के इस अभियान में दिखाये गये अदम्य साहस, वीरता व शौर्य हेतु भारत सरकार ने उन्हे ‘‘पुलिस वीरता पदक’’ हेतु चयनित कर उनकी वीरता व शौर्य को सम्मान दिया है। इस श्री्र्री््ल््ल शषिकान्त राय के परिवार, मित्र व अन्य शषिकान्त राय को यह वीरता पदक प्राप्त करने पर उनके गाॅव व जनपद में खुषी की लहर है की गाॅव के लाल ने न सिर्फ अपने गाॅव, जिला ही नही बल्कि पुरे उतर प्रदेेश का नाम रोशन किया है। उन्हे अवार्ड मिलने की सूचना जैसे ही गाॅव में फैली त खुुुशी का माहौल कायम हो गया। गाॅव के कई बुजूर्गो ने बताया कि राश्ट्र भक्ति, फौज के प्रति प्रेम व प्रतिभा शषिकान्त राय में बचपन से ही थी। फिलहाल शषिकान्त राय अपनी डयूटी पर तैनात है। उन्होंने फोन के माध्यम से बताया की सी.आर.पी. एफ महानिदेशक डा0 ए.पी. माहेश्वरीमहेष्री्ी ने विडियो काॅन्फे्सिंग के जरिये बात कर ‘‘वीरता पदक’’ प्राप्त करने पर बधाई व शुभकामनाएॅ प्रेषित की है।काा