गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

युवा किसानो के लिए मिसाल है पंकज राय:एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह

करीमुद्दीनपुर/गाजीपुर : पंकज राय के करीमुद्दीनपुर पाली हाउस का निरीक्षण और अन्वेषण कार्य विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने किया।इस दौरान उन्होंने पॉलीहाउस में भारतीय सब्जी अनुसंधान द्वारा किसानों को मिर्च की पांच लाख नर्सरी के पौधे का निरीक्षण किया। कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में पॉलीहाउस लगाकर उसे सफल बनाना युवा किसानों के लिए मिसाल है।उन्होंने पंकज राय के ऑर्गेनिक खाद निर्माण करने के तरीके और किसानों को निःशुल्क प्रशिक्षित करने के कार्य को भी सराहा।इस पिछड़े क्षेत्र में स्ट्राबेरी तैयार कर आम लोगो को सस्ते दर पर फल उपलब्ध कराना बड़ी बात है। पाली हाउस में तैयार सहजन के पौधों को देखकर श्री सिंह काफी प्रभावित हुए।पंकज राय के पाली हाउस में मिर्च के विभिन्न किस्म के पौधे तैयार किये गए है जिसे आम लोगो को वितरित किया जाएगा।इसके अतिरिक्त मोरिंगा के चेन्नई से बीज मंगाकर पौधा तैयार किया गया है।