भांवरकोल। पिछले कई बरसों से बिभागीय उपेक्षा की शिकार शेरपुर -कुंडेसर गांव के संपर्क मार्ग के दिन अब शीघ्र बहुरेंगे। लगभग पांच किलोमीटर लम्बी इस सड़क के चौड़ीकरण कराने की दिशा में शेरपुर कलां के ही दुर्गेश कुमार उपाध्याय जो कि इन दिनों मीडिया सलाहकार, यूपीडा, उत्तर प्रदेश सरकार के रूप में कार्य कर रहे हैं, उनकी सराहनीय भूमिका रही है। गांव के संपर्क मार्ग की अत्यंत दयनीय दुर्दशा को देखते हुए एवं गांव के लोगों को आवागमन में आने वाली कठिनाइयों को सुगम बनाने हेतु श्री दुर्गेश उपाध्याय ने जिला व प्रदेश स्तर पर चौड़ीकरण कराने हेतु विगत एक साल से अथक प्रयास किया। ज्ञात है कि दुर्गेश उपाध्याय पूर्व बीबीसी पत्रकार रहे हैं और मीडिया और राजनैतिक हलकों में चर्चित व्यक्ति हैं। उनके द्वारा ही इस सड़क के पुनरुद्धार को लेकर मुहिम छेड़ी गई। गांव के लोग उनसे समय समय पर इन बात को लेकर आग्रह करते थे कि इस कार्य को कैसे सम्पन्न किया जाए। इसी क्रम में दुर्गेश उपाध्याय ने ही 20 दिसंबर 2019 को गांव के एक प्रतिनिधिमंडल को अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी गाजीपुर से मिलवाया। अधिशासी अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को अच्छी तरह सुना वह गंभीरता से लिया एवं अधिशासी अभियंता के निर्देशानुसार माननीय सांसद महोदय के पैड पर मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव मांगा गया तत्पश्चात 9 जनवरी 2020 को सांसद महोदय श्री वीरेंद्र सिंह मस्त् के पैड पर मार्ग के चौड़ी करण का प्रस्ताव लिखकर अधिशासी अभियंता को दिया गया।इस पूरे प्ररकण में सांसद मस्त जी की सराहनीय भूमिका रही। इसके बाद दुर्गेश उपाध्याय ने अथक प्रयास करते हुए इस सड़क के चौड़ी करण के प्रस्ताव को पास कराने के लिए प़मुख सचिव लोकनिर्माण एवं विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ साथ शासन के वरिष्ठ अफसरों से लगातार बातचीत करके इसका बजट की व्यवस्था कराई। उनके द्वारा इस प्रकरण को लेकर नियमित रूप से अधिकारियों से बातचीत एवम दबाव बनाया जाता रहा। जिसके परिणाम स्वरूप कोविद 19 की इस महामारी काल मे पीडब्ल्यूडी केवल अति वरीयता की सड़को के लिए ही बजट पास किया जा रहा है, शेरपुर-कुंडेसर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढीकरण का बजट पास हो पाया है.।श्री दुर्गेश उपाध्याय ने मार्ग के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाने में अहम सहयोग प्रदान किया. इस पूरे प्रकरण की श्री दुर्गेश उपाध्याय द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग स्वयं की जा रही है। इस संबंध में दुुर्गेश उपाध्याय ने बताया कि इसकेे लिए कुुल चार करोड़ का बजट स्वीकृत हो चुका है। अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और शेरपुर के लोगों की आवागमन की कठिनाई दूर हो सकेगी। ऐसा सुखद समाचार सुनकर गांव के लोगों में हर्ष और उल्लास का माहौल है । दुर्गेश उपाध्याय द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास को गांव की जनता द्वारा बहुत ही सराहा जा रहा हैै।