गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेन्द निवासी मेहरूद्दीन खां उर्फ नन्हे खां पुत्र अजीमुल हक खां को गुरूवार को सुबह 5 बजे महेन्द स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुवे पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय गौतम ने बताया की करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेन्द में मुख्तार अंसारी गैंग का बेहद करीबी सदस्य मेहरूद्दीन खां उर्फ नन्हे खां पुत्र अजीमुल हक खां के द्वारा गांव में अपना बर्चस्व बनाने व अपने आर्थिक लाभ के लिए मंगई नदी पर अवैध पुल बनाया जा रहा था।राजस्व विभाग की तहरीर पर थाना करीमुद्दीनपुर में मुकदमा अपराध संख्या 190/20 धारा 431/432 भा०द०वि०व 3/5लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।अभियुक्त मेहरूद्दीन उर्फ नन्हे की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी तथा उसकी गिरफ्तारी पर 25000 रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था।आज दिनांक 20 अगस्त को मुखबीर की सूचना पर करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने पुलिस बल के साथ महेन्द में उसे गिरफ्तार करने के बाद जब उसकी तलाशी ली तो अभियुक्त के कमर में खोसा हुवा एक अदद तमंचा 315 बोर मय लोडेड.एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुवा।जिसके सम्बंध में मुकदमा आयुध अधिनियम पंजिकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ करीमुद्दीनपुर थाने में पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।इस अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्य प्रकाश सिंह.उप निरिक्षक भूपेन्द्र कुमार. उप निरिक्षक संदीप कुमार. उप निरिक्षक अभिराज सरोज.हेड कान्सटेबल कालीचरण. कान्स्टेबल कमलेश कुमार. कान्स्टेबल नागेन्द्र शामिल रहे।