गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक राष्ट्रीय

सम्भावना 2020 कला प्रदर्शनी का हुआ आनलाइन ,आगाज आगाज, देश विदेश के चित्रकारो ने लिया भाग

ग़ाज़ीपुर:सम्भावना कला मंच की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का आगाज भारत के सुप्रसिद्ध चित्रकारों के चित्रों को प्रदर्शित करके की गई। जिसमें देश के जाने माने चित्रकार भोपाल के मो. यूसुफ, मुम्बई के चित्रकार विनोद शर्मा, दिल्ली की चित्रकार संजू दास, दिल्ली की ख्यातिलब्ध प्रिंटमेकर कविता नायर, झांसी की स्वतंत्रत चित्रकार कामिनी बघेल, हैदराबाद के प्रख्यात प्रिंटमेकर गुरु सुनील ममदापुर, किशनगढ़, राजस्थान के प्रसिद्ध चित्रकार पवन कुमावत, भीलवाड़ा, राजस्थान के ख्यातिलब्ध फड चित्रकार कल्याण जोशी एवं ग्वालियर के ब्रज मोहन आर्य के साथ ही की दुनियाँ के कई और हस्तियां इस कला प्रदर्शनी में आमंत्रित कलाकार के रूप में शिरकत कर करे हैं ।

जो इस कला प्रदर्शनी को और भी आगे ले जाने में अपना मार्गदर्शन और सहयोग कर रहे हैं। इन सभी ख्यातिलब्ध चित्रकारों, मूर्तिकारों और प्रिंटमेकर कलाकारों से यह प्रदर्शनी सभी प्रतिभागियों और आयोजक सम्भावना कला मंच के लिए खास महत्व रखता है। जिससे सभी युवा कलाकारों को एक नई दिशा मिलेगी। इस प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न जगहों जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, पंजाब, हैदराबाद, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश इत्यादि राज्यों के लगभग 1150 कलाकार की कलाकृतियाँ प्रतियोगिता के लिए आई हुई है जिसमे चयन समिति के द्वारा चयनित कलाकृतियों को कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जायेगी।

इस प्रदर्शनी के संयोजक सुधीर सिंह,आशीष गुप्ता, रवि चौरसिया, वरुण मौर्य और इसे संयोजित करने में राकेश दिवाकर, पंकज शर्मा, गज़ाला, फरहीन बानो, कृष्ण पासवान, मीरा वर्मा, बृजेश, शाहिद, अनिता, साधना, चंदन, राहुल आदि सहयोग कर रहे हैं। इस कला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के संरक्षक डॉ. सूर्य नाथ पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस वैश्विक महामारी के दौर में पूरा समाज आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।

ऐसे समय में सभी कलाकारों, साहित्यकारों की जिम्मेदारी और भी बढ गई है।जिसमें कलाकारों को अपने सृजन कार्य को निरंतर रखना एक बहुत बड़ी चुनौती है। जिसके वजह से यह प्रदर्शनी सभी प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क रखी गई है जिससे इन कलाकारों को अपनी सृजनशीलता चालू रखने में सुविधा मिल सके। इस प्रदर्शनी को Facebook page @sambhavanaghazipur पर देखा जा सकता है। इसी के साथ सभी आमंत्रित कलाकारों को धन्यवाद एवं प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।