करीमुद्दीनपुर: जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य और मुख्य विकास अधिकारी करीमुद्दीनपुर स्थित पंकज राय के पॉलीहाउस में मोरिंगा और मिर्च के पौधे शनिवार को दोपहर में वितरित करेंगे इसके बाद जोगामुसाहिब में पौधरोपण कार्यक्रम के बाद लौवाडीह धान के प्रदर्शन का निरीक्षण करेंगे।