गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

मणिमंजरी राय को इंसाफ़ दिलाने के लिए ट्वीटर पर ट्रेंड, आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग उठी

बलिया- मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणिमंजरी राय मौत के मामले में अब करीब सवा महीना बीत चुका है। मगर इतना वक़्त गुजरने के बाद भी इस मामले में अभी तक महज़ एक आरोपी की ही गिरफ्तारी हो पाई है। इस खुदकुशी मामले में सिर्फ ड्राइवर को ही गिरफ्तार किया गया है।वहीं चेयरमैन भीम गुप्ता गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं। इसी के साथ ही इस पूरे मामले में कंप्यूटर बाबू भी आरोपी हैं। इसी बीच जब आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं तो ऐसे में सोशल मीडिया पर पिड़िता मणिमंजरी राय को इंसाफ दिलाने के लिए एक कैम्पेन चलाया जा रहा है।बता दें कि मामला बलिया का है। जहां पर बीते छह जुलाई को अधिशासी अधिकारी मणिमंजरी राय अपने आवास में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी। इस मामले में उनके भाई ने मामला दर्ज कराया था। इसके बाद ही कई लोगों के नाम सामने आए थे। नवभारत टाइम्स की खबर की माने तो इस आत्महत्या को हत्या बताया जा रहा है। इसी के साथ ही इस मौत को शक की नज़रों से देखा जा रहा है। बता दें कि एक अधीकारी की मौत के खबर से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी थी।

इतना ही नहीं इस मौत को एक टेंडर से भी जोड़ा जा रहा है। सरकारी महकमें से जुडें लोगों की माने तो, दो महीने पहले नगर पंचायत में 2 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था। टेंडर के दौरान सरकारी नीयम कानून की बात महिला अधिकारी ने की थी। एनबीटी के मुताबिक 2 करोड़ रुपय का टेंडर जारी करने के लिए महिला पीसीएस अधिकारी पर दबाव बनाया जा रहा था।इसी के साथ ही ईओ ने इसके लिए आदेश भी जारी किए थे कि, वार्ड के प्रस्ताव पारित किए बिना आदेश जारी नहीं होगा। सारा मामला कृष्णा पशु आश्रम बनने से जुड़ा है। इस आश्रम को बनाने के लिए ही टेंडर निकाला जा रहा थ। मगर इसमें होने वाली लापरवाही से महिला अधिकारी को खासा आपत्ति थी। इसके अलावा भी उनकी मर्जी के बिना कई टेंडरों को मैनुअली करवाया गया। इसी कारण वो तनाव में थी और कई लोगों से विवाद भी हुआ था।आपको बता दें इस मामले को लगातार टीएमसी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नीरज राय उठा रहे है।फोन से बातचीत  से बात करते हुए नीरज राय ने बताया कि सरकार को इस मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। सरकार और प्रशासन की जांच की प्रक्रिया बहुत धीमी है।नीरज राय ने कहा कि अगर सरकार इस मामले में कमजोर रवैया अपनाती रही तो जल्द ही हम बड़ा आंदोलन करेंगे।अभी हाल में टिवटर पर जस्टिस फॉर मणि मंजरी  मुहिम के तहत अपने सहयोगियों से शेयर करा रहे है जो काफी  टिवटर पर ट्रेंड हो रहा है।