गाजीपुर: गंगा नदी में लगातार बढ़ाव जारी होने से तटवर्ती इलाकों में चिंता का माहौल जारी है। वाराणसी में गंगा के जलस्तर में बढ़ाव से गंगा आरती स्थल में भी बदलाव करना पड़ा है। मीरजापुर में 71.17 मीटर, वाराणसी 65.16 मीटर, गाजीपुर 59.36 मीटर और बलिया जिले में 56.40 मीटर पर गंगा का जलस्तर बुधवार की दाेपहर में दर्ज किया गया।
जबकि पूर्वांचल में गंगा का रुख बढ़ाव की ओर होने से आगे भी जलस्तर में बढोतरी की उम्मीद बनी हुई है। जौनपुर में गोमती का जलस्तर जहां स्थिर है वहीं सोनभद्र में रिहंड डैम के जलस्तर में कमी आई है। जबकि दूसरी ओर सोन नदी का जलस्तर इस दौरान बढ़ा है। वहीं दोपहर में बलिया के तुर्तीपार में सरयू का रुख घटाव की ओर है।
केंद्रीय जल आयोग की ओर से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार बलिया के तुर्तीपार में सरयू का जलस्तर 64.61 मीटर पर दर्ज किया गया जो खतरा बिंदु से अभी भी ऊपर ही है और आने वाले दिनों में इसमें दोबारा इजाफा का अंदेशा है हालांकि इस समय रुख घटाव का है। जबकि मऊ और बलिया आदि जिलों में तटवर्ती इलाकाें में सरयू कई जगह कटान भी कर रही है जिससे खेती किसानी काफी हद तक प्रभावित हो चुकी है।