गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

सेवानिवृत्त शिक्षक बृज नारायण राय चौधरी के निधन पर शोक

गाजीपुर। अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद के सेवानिवृत्त शिक्षक शेरपुर कलां निवासी 83 वर्षीय शिक्षाविद् बृज नारायण राय चौधरी की लम्बी बीमारी के उपरान्त सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे मृत्यु हो गई। इनकी मृत्यु के सूचना मिलते ही आसपास के लोगों सहित अनेकों शिष्य उनकी अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिये। भरा पुरा परिवार में अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्रबधु, एक पुत्री सहित दर्जनों नाती पोता छोड़ गये हैं। स्व बृज नारायण राय की अंतिम अंत्येष्टि पैतृक गॉव शेरपुर कलां में मंगलवार की दोपहर गंगा नदी किनारे सैकड़ों लोगों की उपस्थिति के बीच छोटे पुत्र प्रकाश चंद्र राय ने मुखाग्नि दिया।सरल स्वभाव, मृद्धुभाषी व हंसमुख स्व. बृज नारायण राय इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद से वर्ष 1999 में सेवानिवृत्ति हुए थे।उन्होंने बच्चों को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते रहे। वही सेवानिवृत्त के उपरान्त भी लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए समाज सेवा में लगे रहे।उल्लेखनीय है कि बृजनाराणन राय अपने कार्य के प्रति समर्पित थे। वे अपने अनुशासन को लेकर काफी लोकप्रिय थे। उनके कार्यकाल के दौरान दर्जनों छात्र-छात्राएं स्कूल से निकलकर उच्च पदों पर पहुंचे है।