गाज़ीपुर न्यूज़

आईसीडीएस और पंचायती राज विभाग के सहयोग से कोविड-19 के तहत डोर टू डोर सर्वे

गाजीपुर, 01 सितंबर 2020
कोविड-19 को मात देने के लिए शासन के साथ ही साथ जिला प्रशासन भी कई तरह की कोशिश की जा रही है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के निर्देश पर इस कार्य के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाते हुए जनपद स्तर पर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षामित्र, ग्राम पंचायत सचिव, पीआरडी, नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर, लेखपाल एवं ग्राम चौकीदार की सर्विलांस टीम बनाई गईं है जो घर-घर जाकर लोगों को चिन्हित करने का कार्य कर रहे हैं। सर्वे में कोविड-19 से मिलते जुलते लक्षण या अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। इस क्रम में अब तक 3,333 मरीजों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 3,094 मरीजों को पंचायती राज विभाग के द्वारा चिन्हित किया गया है।
आईसीडीएस विभाग के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार दुबे ने बताया कि आईसीडीएस विभाग द्वारा जिले की 4,081 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सर्विलांस टीम बन ली गयी है जो अपने-अपने क्षेत्र के गांव में डोर टू डोर जाकर कोरोना से मिलते जुलते लक्षण या अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध करा रही हैं जिसे विभाग के द्वारा शीट पर तैयार कर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर उनके परीक्षण कराने का भी कार्य किया जा रहा है।
जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि सर्विलांस टीम के द्वारा कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों के साथ ही हार्ट, किडनी, लीवर, कैंसर, डायबिटीज, बुखार, खांसी, सांस फूलना, हाइपरटेंशन इत्यादि शामिल है।
जनपद में अब तक किए गए सर्वे के अनुसार विकासखंड वार की बात करें तो भदौरा विकासखंड में 127, भावर कोल में 579, देवकली में 412, सदर में 967, जखनिया में 219, करंडा में 237, कासिमाबाद में 501, मनिहारी में 657, मरदह में 399, मोहमदाबाद में 863, रेवतीपुर में 213, सादात में 88, सैदपुर में 247, बाराचवर में 171, बिरनो में 531 और जमानिया में 216 व्यक्ति चिन्हित किए गए। वहीं नगर पंचायत की बात करें तो बहादुरगंज में 12, जमानिया में 27, सैदपुर में 48, गाजीपुर में 47, मोहम्मदाबाद में 21 व्यक्तियों को चिन्हित कर इसकी रिपोर्ट विभाग के माध्यम से जिला प्रशासन को भेजी जा चुकी है।