गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

राष्ट्रीय आनलाइन कला प्रदर्शनी में सुप्रसिद्ध चित्रकार कर रहे शिरकत

गाजीपुर:सम्भावना कला मंच  की ओर से आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का आगाज भारत के सुप्रसिद्ध चित्रकारों के चित्रों को प्रदर्शित करके हो गई है। जिसमें देश के जाने माने चित्रकार भोपाल के मो. यूसुफ, मुम्बई के चित्रकार विनोद शर्मा, दिल्ली की चित्रकार संजू दास, दिल्ली की ख्यातिलब्ध प्रिंटमेकर कविता नायर, झांसी की स्वतंत्रत चित्रकार कामिनी बघेल, हैदराबाद के प्रख्यात प्रिंटमेकर गुरु सुनील ममदापुर, किशनगढ़, राजस्थान के प्रसिद्ध चित्रकार पवन कुमावत, भीलवाड़ा, राजस्थान के ख्यातिलब्ध फड चित्रकार कल्याण जोशी एवं ग्वालियर के ब्रज मोहन आर्य के साथ ही साथ कला की दुनियाँ के और कई हस्तियां इस कला प्रदर्शनी में आमंत्रित कलाकार के रूप में शिरकत किए हैं।

जो इस कला प्रदर्शनी को और भी आगे ले जाने में अपना मार्गदर्शन और सहयोग कर रहे हैं। इन सभी ख्यातिलब्ध चित्रकारों, मूर्तिकारों और प्रिंटमेकर कालाकारों से यह प्रदर्शनी सभी प्रतिभागियों और आयोजक सम्भावना कला मंच के लिए खास महत्व रखता है। जिससे सभी युवा कलाकारों को एक नई दिशा मिलेगी।इस प्रदर्शनी में पूरे भारत से कलाकारों ने प्रतिभाग किया है। यह प्रदर्शनी 25 अगस्त से सुरु हो गई है और 5 सितंबर 2020 तक चलेगी जिसे सम्भावना कला मंच के फेसबुक पेज पर और इसके वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इस प्रदर्शनी में लगभग 1150 आवेदन आये हुवे थे जिसमें से 185 आवेदन प्रोफेशनल कटेगरी ( स्वतंत्र कलाकार ) में , 135 आवेदन इमर्ज़ीन कटेगरी ( 18 वर्ष से 25 वर्ष के छात्र )में और लगभग 150 आवेदन स्टूडेंट्स कटेगरी ( 18 वर्ष से नीचे के छात्र ) के वर्क चयन समिति द्वारा चयनित किया गया जिसका प्रदर्शनी फेसबुक पेज पर ऑनलाइन चल रही है। इस प्रदर्शनी में पुरष्कृत कलाकारों की सूची 5 सितम्बर 2020 को सम्भावना कला मंच के वेबसाइट पर तथा समाचार पत्रों के माध्यम से घोसित की जाएगी। इस प्रदर्शनी के संयोजक- सुधीर सिंह, रवि चौरसिया, आशीष गुप्ता, वरुण मौर्य एवं आरा के राकेश दिवारकर ने कर रहे हैं और सहयोगी सदस्यों में निहाल सिंह, गज़ाला परवीन, पंकज शर्मा, कृष्ण कुमार पासवान, फरहीन बानो, सीमा सिंह, अनिता माला, साधना माला, मीरा वर्मा, बृजेश, शाहिद, चंदन, राहुल यादव, उत्कर्ष सिंह एवं राजीव गुप्ता कर रहे हैं। सम्भावना कला मंच के संयोजक- डॉ. राज कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस वैश्विक महामारी के दौर में पूरा समाज आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसे समय में सभी कलाकारों, साहित्यकारों की जिम्मेदारी और भी बढ गई है।

जिसमें कलाकारों को अपने सृजन कार्य को निरंतर रखना एक बहुत बड़ी चुनौती है। जिसके वजह से यह प्रदर्शनी सभी प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क रखी गई है जिससे इन कलाकारों को अपनी सृजनशीलता चालू रखने में सुविधा मिल सके। इसी के साथ सभी आमंत्रित कलाकारों को धन्यवाद एवं प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।