ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही में शिक्षक दिवस के अवसर पर निदेशक इन्द्रसेन राय ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन किया।इसके बाद आर्ट ग्रीटिंग और क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बच्चों ने ऑनलाइन आर्ट प्रतियोगिता में भाग लिया।इस मौके पर इन्द्रसेन राय ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार पारस पत्थर लोहे को सोना बना देता है उसी प्रकार गुरु अपने शिष्य को तराश कर उसका बौद्धिक विकास कर उसके व्यक्तित्व को उच्चतम शिखर तक ले जाता है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार ज्योति शर्मा प्रवीण कुमार भानु प्रताप राय मनीष राय दिवाकर राय आदि मौजूद रहे।