भारतीय युवा कांग्रेस गाजीपुर ने अपनी सभी विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वेंकटेश के सतत जागरूक प्रयास पर प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस कनिष्क पांडे जी के दिशा निर्देश अनुसार 5 सितंबर दिन शनिवार को 5 मिनट का ताली बजाओ थाली बजाओ सांकेतिक विरोध के तहत सरकारी अव्यवस्था व भीषण बेरोजगारी के खिलाफ विरोध दर्ज कर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का आवाहन किया। जिला क्षेत्र के जखनियां विधानसभा के करसही गांव में दिव्यांशु पांडे अंशु के नेतृत्व में “ताली बजाओ ताली बजाओ” कार्यक्रम के तहत युवाओं से रोजगार छीनने वाली और कदम कदम पर भ्रमित करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया। अंशु पांडे ने कहा हमारा संघर्ष ऐसे ही चलता रहेगा जब तक यह हिटलर शाही सरकार हमारी बात को नहीं मान जाती और भारत की युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को पूरा नहीं करती साथ ही हमारी मांगे भी है कि जो मजदूर पलायन करके वापस अपने घर लौट चुके हैं उनको पुनः किसी ने किसी प्रकार से रोजगार देने का इंतजाम करें और जब तक रोजगार नहीं देती तब तक न्याय योजना के तहत ₹7000 मासिक भत्ता देना चाहिए। आज के इस प्राकृतिक विरोध प्रदर्शन में जखनिया विधानसभा क्षेत्र के संदीप जयसवाल लालू यादव रवि पांडे सचिन चौहान रवि राजभर मुकेश सचिन दिलीप और सुरेश आदि बेरोजगार और सरकारी अव्यवस्थाओं से पीड़ित युवा सम्मिलित रहे।