भांवरकोल।शासन द्वारा क्षेत्र के शेरपुर -कुंडेसर गांव को जोड़ने वाली सम्पर्क मार्ग के चौडी़करण के लिए लगभग चार किलोमीटर लम्बी सड़क पर धन अवमुक्त होने के बाद रविवार को कार्य कराने को लेकर एक्सईएन जितेंद्र कुमार व एई राकेश कुमार ने सड़क मार्ग का दौरा किया।बाद में ग्रामीणों संग बैठक कर सहयोग की अपील की।
एक्सईएन जितेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य मे कोई लापरवाही नही होगा।अगर आप लोगो का सहयोग मिलेगा तो निश्चित ही गुणवत्तायुक्त सड़क का निर्माण होगा।इस मौके पर एई राकेश कुमार ने ग्रामीणों के समक्ष सड़क निर्माण का सारा स्टीमेट को बताया।उक्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्रारा चार करोड़ अठारह लाख की धनराशि निर्गत कर दी गयी है।सड़क चौड़ीकरण कार्य कराने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले यूपीडा मीडिया सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण हो जाने से गांव के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। गुणवत्ता पूर्ण सड़क का निर्माण हो इसको लेकर गांव के लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि लल्लन राय, जय प्रकाश राय, आनन्द राय पहलवान, दीपू उपाध्याय, दिनेशचंद्रराय,राघवेंद्रउपाध्याय,जितेशकुमार राय,मिथलेश राय,नंद कुमार उपाध्याय, एडवोकेट शशिधर राय, मदन दुबे,मुन्ना राय,दीनबंधु उपाध्याय,बब्बन राय,मार्कण्डेय राय, शिवम उपाध्याय,अजीत राय आदि लोग मौजूद रहे।