मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के शहनिन्दा स्थित हनुमान मंदिर के पास किड्स जोन स्कूल ने कोरोना महामारी की वजह से एक माह का फीस माफ कर दिया है।संस्थान के प्रबन्धक पवन पांडेय ने कोरोना के इस संकट की घड़ी में एक माह की फीस माफ कर अभिभावकों को राहत प्रदान की है। इस अवसर पर अभिभावकों ने अभिनंदन किया व फीस माफ करने पर आभार प्रकट किया।
पवन पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान व स्वयं के संकल्प तथा बच्चों की एक माह की फीस माफ की गई है।
पांडेय ने इस राहत भरे निर्णय से सैकड़ो बच्चों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही कोरोना संकट काल में बच्चों की पढ़ाई भी सुचारू रह सकेगी। वही उनकी ओर से लिए गए निर्णय की लोगों ने सराहना करते हुए पवन पांडेय का अभार जताया। अभिभावकों ने बताया कि इस प्रकार के निर्णय से निजी स्कूलों के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के साथ ही अच्छा संदेश भी मिलता है।
लॉकडाउन में निशुल्क ऑनलाइन शिक्षण भी जारी
संस्था में कोरोना लॉक डाउन के दौरान भी ऑनलाइन क्लासेज निशुल्क जारी रख कर नर्सरी से आठवीं के सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने का अवसर दिया। संस्था के प्रबन्धक सदैव समाज सेवा के कार्य में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते रहे है। इस अवसर पर कई गणमान्य अभिभावक मौजूद रहे।